कुछ होने वाला है…

जी हॉं दोस्तों, यह बात वा़कई सच है कि जानवर किसी भी आपदा को पहले ही महसूस कर लेते हैं। वैज्ञानिकों ने इस बात पर गहन शोध करने पर पाया है कि किसी प्राकृतिक विपदा से पहले जानवरों का बर्ताव अनपेक्षित तरीके से बदल जाता है। वैज्ञानिकों ने पाया है कि सूघने में, ताप के प्रति संवेदनशीलता दिखाने में और पृथ्वी के भीतर हो रहे बदलावों को महसूस करने में जानवर मनुष्यों से अधिक संवेदनशील होते हैं। किसी भी प्राकृतिक आपदा से पहले प्रकृति द्वारा जो हल्के या धीमे सूत्र मिलते हैं, उन्हें जानवर अच्छी तरह समझ जाते हैं। और इस तरह प्राकृतिक आपदाओं की पूर्व सूचना वह अपने तरीके से इन्सानों को दे देते हैं। तभी तो जहाज डूबने से पहले चूहे सबसे पहले जहाज छोड़ कर भागने लगते हैं।

You must be logged in to post a comment Login