डिंपल क्यों पड़ते हैं?

माना कि डिंपल किसी की भी खूबसूरती की निशानी होते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि असल में ये एक तरह का दोष है। चेहरे की मॉंसपेशी जब किसी कारणवश छोटी या कम पड़ जाती है तो हॅंसते वक्त चेहरे को थोड़ा खींचना पड़ता है। और ऐसी स्थिति में गालों में डिंपल पड़ते हैं ताकि उस कमी को कम किया जा सके। जब बच्चा मॉं के पेट में होता है तब किन्हीं कारणों से सबक्यूटेनीयस कनेक्टिव टिशू में कुछ परिवर्तन हो जाता है और यही बन जाता है डिंपल पड़ने का कारण। कुछ लोगों में चेहरे की मांसपेशियां उम्र बढ़ने के साथ बढ़ जाती हैं और बचपन में उनके गालों में दिखने वाले डिंपल युवावस्था आने तक खत्म हो जाते हैं। कुछ के साथ ऐसा नहीं होता है और उनके गालों में बड़े होने के बाद भी डिंपल बनते हैं।

You must be logged in to post a comment Login