समय मांगने पर उच्च न्यायालय ने सलमान की अपील 13 जुलाई तक टाली

salman-khanबम्बई उच्च न्यायालय ने बालीवुड अभिनेता सलमान खान को हिट एंड रन केस में सुनाई गई पांच सान के कारावास की सजा के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई आज 13 जुलाई के लिए स्थगित कर दी क्योंकि अभिनेता के वकील ने दस्तावेजों की जांच के लिए और समय मांगा था।

सलमान खान के वकील अमित देसाई ने सुनवाई तीन सप्ताह तक स्थगित करने का आग्रह किया ताकि वह इस बात की जांच कर सकें कि दस्तावेज सिलसिलेवार ढंग से हैं या नहीं। हालांकि पेपर बुक :गवाह और दस्तावेजों का संग्रह: तैयार है और अदालत की ओर से दोनों पक्षों को प्रतियां प्रदान कर दी गई हैं।

न्यायमूर्ति ए आर जोशी ने इस सुनवाई 13 जुलाई तक स्थगित कर दी ताकि इस दौरान दस्तावेजों की जांच का काम पूरा किया जा सके।

अभिनेता के वकील ने कहा कि उन्हें यह भी देखना है कि क्या स्थानीय भाषा के किसी दस्तावेज का अंग्रेजी में अनुवाद किये जाने की जरूरत है। यह भी देखेंगे कि क्या कोई दस्तावेज नदारद तो नहीं है ताकि ऐसी स्थिति में वह इसे रिकार्ड में दर्ज कराने के निर्देश के लिए आवेदन दायर कर सकें।

You must be logged in to post a comment Login