कीमती हस्ताक्षर

एक बार की बात है। बर्नार्ड शॉ एक नौजवान चित्रकार से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने उस चित्रकार को अपना चित्र बनाने के लिए नियुक्त किया। साथ ही बर्नार्ड शॉ ने उस चित्रकार को 100 डॉलर का पारिश्रमिक देने का वादा भी किया। लेकिन बर्नार्ड शॉ ने चित्रकार को 100 डॉलर के एक चैक के स्थान पर 100-100 डॉलर के पॉंच चैक दिये।

इस बात पर चित्रकार आश्र्चर्य चकित हुआ। वह बर्नार्ड शॉ के पास गया और पूछा, “”आपने मुझे सौ डॉलर के एक चैक के स्थान पर सौ-सौ डॉलर के पांच चैक दिये हैं, ऐसा क्यों?”

इस पर बर्नार्ड शॉ ने उत्तर दिया, “”सुनो, मेरे प्रशंसक मेरे हस्ताक्षरों के लिए दीवाने हैं। अपने प्रत्येक हस्ताक्षर के मैं 30 डॉलर लेता हूं। तुम्हें इन चैक से प्रत्येक पर 50 डॉलर अतिरिक्त प्राप्त होंगे। साथ ही साथ मेरा बैंक बैलेन्स भी अछूता रहेगा क्योंकि मेरा कोई भी प्रशंसक उन चैकों को कैश नहीं करवायेगा। बर्नार्ड शॉ की इस चतुराई पर चित्रकार जैसे शब्दहीन ही हो गया।

– किशन लाल

You must be logged in to post a comment Login