खिलाड़ी बनते राजीव खंडेलवाल

फिल्म “आमिर’ के बाद बड़े परदे पर भी खासे लोकप्रिय हो चुके छोटे परदे के अत्यंत चर्चित अभिनेता राजीव खंडेलवाल खेलों के प्रति एक खास दीवानगी रखते थे। वे कहते हैं, “लड़कियों पर अपना प्रभाव छोड़ने के लिए एक सुंदर चेहरे की ़जरूरत पड़ती है और शरीर स्वस्थ रखने के लिए जिम्नाजियम इज ए मस्ट। यह भी एक वजह थी कि सिर्फ लड़कियों को प्रभावित करने के लिए मैं जिम्नस्ट बनना चाहता था। असल में एडवेंचर, डाइविंग, एक्शन आदि के किसी क्षेत्र में ही मैं कुछ करना चाहता था, मगर नसीब में एक्टर बनना लिखा था।’ अब यह दीगर बात है कि एक्ंिटग के दौरान भी उन्होंने ऐसे किरदार ज्यादा करने चाहे हैं, जिनमें एक्शन और थ्रिल ज्यादा हो।

You must be logged in to post a comment Login