पति-पत्नी के कॅरियर की तुलना क्यों?

मंदिरा बेदी अभिनेत्री और टीवी एंकर के रूप में सफलता के परचम फहरा चुकी हैं। उनके पति निर्देशक राज कौशल को उतनी प्रसिद्घ नहीं मिली है। वे कहते हैं, हम दोनों एक दूसरे को पर्याप्त स्पेस देते हैं। चूंकि हमारा कार्यक्षेत्र एक ही है, सो मैं समझ सकता हूँ कि मंदिरा को कई बार असुविधाजनक समय पर भी काम पर जाना होता है। हम एक-दूसरे के निर्णयों का सम्मान करते हैं। राज को यह बात समझ नहीं आती कि पति-पत्नी के कॅरियर की तुलना की ही क्यों जानी चाहिए? क्या किसी पति को अपनी पत्नी की सफलता से तकलीफ हो सकती है?

You must be logged in to post a comment Login