भानुमती का पिटारा

  • 2 बड़े चम्मच मलाई में 2-3 बूंदें गुलाबजल मिलाइए और चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएँ।
  • अनारदाने का पाउडर बना कर थोड़ा-सा भी सब्जी बनाने में डालने से स्वाद बढ़ जाता है।
  • पुराने शेविंग ब्रश का इस्तेमाल कम्प्यूटर की-बोर्ड, टीवी, टेलीफोन इत्यादि साफ करने में हो सकता है।
  • तेज आँच पर भिंडी पकानी हो तो 2 टेबलस्पून छाछ मिला दें, भिंडी कुरकुरी बनेगी।
  • ब्रेड अगर सूख गयी है तो उसका चूरा बना कर रख दें। ग्रेवी बनाते समय उसमें 1 टेबलस्पून ब्रेड का चूरा डालें।
  • कॉफी के दाग मिटाने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करें।
  • जलते ही उस स्थान पर शहद लगा लें, न फफोले पड़ेंगे न जलन होगी।
  • पेंट कराने से पहले, यदि जमीन पर मिट्टी के तेल से पोंछा लगा दें तो जमीन पर गिरे पेंट के निशान आसानी से साफ हो जाते हैं।
  • पूरी का आटा दही या दूध से गूँधें, पूरी मुलायम व खस्ता बनेगी।
  • हरी चटनी में गुड़ व इमली डालने से एक नया स्वाद मिलेगा।
  • खीर जल्दी, गाढी व स्वादिष्ट बनाने के लिए एक चम्मच कॉर्नफ्लोर डालें।
  • लौंग घिसकर मुँहासों पर लगाने से मुँहासों की समस्या दूर हो जाती है।
  • दॉंतों की मजबूती के लिए नीम की शाखों के टुकड़ों से दातुन करना चाहिये।
  • पेटदर्द होने पर जीरा और हल्दी को दही में घोलकर पीने से आराम मिलता है।
  • शिशु को कब्ज हो तो बड़ी हरड़ (जो साधारण बड़ी हरड़ से बहुत बड़ी होती है, जिसे काबुली हरड़ भी कहते हैं) जरा-सी घिसकर, जरा-सा काला नमक गरम पानी में मिलाकर पिला दें। यह उत्तम पाचक है।
  • बच्चों को सरसों के तेल की मालिश करके धूप में थोड़ी देर लिटाना चाहिए, स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहता है ।

You must be logged in to post a comment Login