भानुमती का पिटारा

  • फटी हुई साड़ियों के किनारे निकाल कर, उन्हें सी कर मनचाहे थैले तैयार करें। ये थैले देखने में सुंदर और अत्यंत मजबूत व टिकाऊ होंगे। पुरानी पैंटों के थैले भी अच्छे बनते हैं।
  • कपड़ों में बटन टॉंकने के उपरांत उसके धागों पर रंगहीन नेलपालिश की परत चढ़ा दें, इससे वे अधिक दिन तक रुकेंगे।

– विद्या बाहेती

  • जब आप सफेद कपड़े पहन कर बाहर जाएँ, तो साथ में एक टुकड़ा सफेद खड़िया भी रख लीजिए। हो सकता है कि कपड़ों पर कोई धब्बा पड़ जाए। धब्बे के ऊपर खड़िया रगड़ दीजिए, तो वह कुछ समय के लिए छिप जाएगा।
  • रेशमी कपड़ों के कॉलर या अन्य जगह पर मैल जम जाए और वह धोने पर भी साफ न हो तो उस मैले भाग पर अमोनिया लगा दीजिए, मैल तुरंत कट जाएगा।
  • कांच अथवा चीनी मिट्टी के किसी टूटे बर्तन को जोड़ना है तो चूना व सोडा सिलिकेट बराबर मिला कर लेई जैसा बना लें। टूटी जगह पर लगा कर सूखने दें, जुड़ जाएगा।

– नंदा सुराणा

  • दलिया, सूजी, मैदा – ज्यादा दिन तक खराब ना हो, इसके लिए हल्का गुलाबी भूनकर डिब्बे में रखिये।
  • यदि हींग आग पर डालते ही गंध दे, तो असली, अन्यथा नकली है।
  • तकिया भरवाते समय रूई में थोड़ा-सा कपूर डाल दें। गर्मियों में तकिया ठंडा रहेगा और उसमें खटमल भी नहीं पड़ेंगे।
  • गर्मी व वर्षा के मौसम में प्रायः मक्खियॉं भिनभिनाया करती हैं। चाय की पत्ती का धुआँ थोड़ी देर कीजिए, मक्खियॉं भाग जायेंगी।

– श्रीमती रीता वार्ष्णेय

  • नींबू के छिल्के पर थोड़ा राई का तेल डालकर दांत और मसू़डे रगड़ने से दांत सफेद और चमकदार होते हैं।
  • कचौरी, समोसे – बनाते समय मैदे में चम्मच भर व्हिनेगर डालने से ये कुरकुरे बनते हैं और तेल भी कम लगता है।
  • सेब के छिल्के चेहरे पर मसलने से चेहरा निखरता है।
  • 35 साल की उम्र के बाद हर रोज रात में अदरक का रस कुनकुना करके लगाकर सोने से झुर्रियॉं कम आती हैं।

विजेता- नीलम लोया

 

You must be logged in to post a comment Login