भारत में निवेश अब बगैर देरी के शुरू किया जा सकता है: वित्त मंत्री

arun-jetly-finance-ministerवित्त मंत्री अरण जेटली ने दीर्घकालिक अमेरिकी निवेशकों से कहा कि वे बगैर विलंब किए निवेश करना शुरू करें क्योंकि भारत की वृद्धि की संभावना मजबूत है और सभी अनिर्णीत मुद्दों पर सरकार सक्रियता से विचार कर रही है।

अमेरिकी निवेशकों के एक समूह के साथ अपनी बैठक में जेटली ने विस्तृत सुधार का जिक्र किया जो सरकार ने पिछले एक साल में शुरू किया है। वित्त मंत्री की नौ दिन की अमेरिका यात्रा कल पूरी हुई।

सीआईआई और कोटक द्वारा सैन फ्रांसिस्को में आयोजित बैठक में दीर्घकालिक निवेशकों को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि अर्थव्यवस्था के बुनियादी तत्व मजबूत है जिससे भारत सबसे आकषर्क निवेश गंतव्यों में एक बन गया है।

दीर्घकालिक निवेशकों द्वारा इंतजार करो और देखो की धारणा को दरकिनार करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की वृद्धि की संभावना मजबूत है और जो भी अनिर्णीय मुद्दे हैं सरकार उन पर सक्रियता से विचार कर रही है।

You must be logged in to post a comment Login