कोयला घोटाला : कोडा के खिलाफ मामले में आरोप पर आदेश 14 जुलाई को

madhu-koda-former-cm-jharkhandदिल्ली की एक विशेष अदालत ने आज कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा और सात अन्य के खिलाफ आरोप तय करने के संबंध में आदेश जारी करने के लिए 14 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

विशेष सीबीआई न्यायाधीश भरत पराशर ने कहा, ‘‘आरोप के संबंध में आदेश 14 जुलाई के लिए रखा जाए।’’ यह मामला झारखंड में राजहारा नार्थ कोल ब्लाक को कोलकाता स्थित विनी आइरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड :विसुल: को आवंटित किये जाने से संबंधित है।

कोडा के अलावा इस मामले में अन्य आरोपियों में पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता, झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव ए के बसु, विसुल, दो लोक सेवक बसंत कुमार भट्टाचार्य, विपिन बिहारी सिंह, विसुल के निदेशक वैभव तुलस्यान, कोडा के कथित करीब विजय जोशी और चार्टर्ड एकाउंटेंट नवीन कुमार तुलस्यान शामिल हैं।

You must be logged in to post a comment Login