दानदाताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सुषमा नेपाल रवाना

sushma-swarajविदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अंतरराष्ट्रीय दानदाता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज से नेपाल की दो दिवसीय यात्रा शुरू की, जहां वह भूकंप प्रभावित हिमालयी देश के लिए भारत की ओर से एक बड़े वित्तीय पैकेज का ऐलान कर सकती हैं । नेपाल में भूकंप से प्रभावित इुए इलाकों में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से नेपाल सरकार द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है । नेपाल में 25 अप्रैल को आए भीषण भूकंप और उसके बाद के झटकों में 8,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है ।

नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने इस माह के शुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उनसे बात की थी । हालांकि, मोदी ने नेपाल के पुनर्निमाण पर इस अंतराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भेजने का फैसला किया ।

काठमांडो में आयोजित इस सम्मेलन में कम से कम 35 देशों के हिस्सा लेने की संभावना है ।

सम्मेलन से पहले नेपाली प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल जितना कुछ करने में सक्षम है और जो कुछ किए जाने की जरूरत है, इसमें बहुत बड़ा अंतर है ।

You must be logged in to post a comment Login