बहुत उपयोगी नरीशिंग नाइट क्रीम

nurishing-night-creamसौंदर्य-प्रसाधनों में नरीशिंग नाइट क्रीम को विशेष स्थान प्राप्त है। इसका प्रयोग त्वचा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाता है, जैसा कि नाइट क्रीम के नाम से ही ज्ञात होता है कि यह रात में लगाई जाती है। यह क्रीम त्वचा की इस प्रकार से सफाई करती है कि सोते समय भी त्वचा भली-भांति सांस ले सके। इस नरीशिंग नाइट क्रीम को त्वचा पर लगाने के उपरांत लगभग पांच मिनट तक हल्के हाथों से मसाज की जाती है। रात को त्वचा में नयी कोशिकाएं बनने की क्रिया सबसे तीव्र होती है, जिससे नरीशिंग नाइट क्रीम का प्रयोग बहुत उपयोगी होता है। ज्ञात हो कि त्वचा यदि नॉर्मल है तो नाइट क्रीम की आवश्यकता नहीं होती है। जो महिलाएं दिनभर हैवी मेकअप करती हैं, उनके लिए नाइट क्रीम का प्रयोग बहुत उपयोगी है।

नरीशिंग नाइट क्रीम के लाभ

  • नरीशिंग नाइट क्रीम की मसाज, नयी कोशिकाएं बनने की क्रिया में तीव्रता लाती है।
  • त्वचा को पोषणता प्रदान करती है।
  • यह क्रीम त्वचा की नमी को स्थापित रखती है।
  • त्वचा को स्वस्थ, मुलायम और आकर्षक बनाती है।
  • नाइट क्रीम रिफ्रेशिंग का काम भी करती है, जो मन को शांत करती है।
  • यह तेल ग्रंथियों को सिाय करती है।
  • यह शुष्क त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है।
  • नरीशिंग नाइट क्रीम असमय पड़ने वाली झुर्रियों की समस्या का समाधान भी करती है।

– फौजिया नसीम “शाद’

You must be logged in to post a comment Login