ब्यूटी-टिप्स

  • beauty-treatmentsचावल को पीसकर उसमें चुटकी भर पिसी हल्दी और चंदन पाउडर मिलाएं। साथ ही अच्छी तरह गुलाब जल मिला लें और चेहरे पर लगाएँ, सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें। त्वचा में निखार के साथ रंगत में भी निखार आएगा।
  • सुंदर व स्वस्थ बालों के लिए मुट्ठी भर उड़द की छिल्के वाली दाल को पानी में डालकर अच्छी तरह उबाल लें, ठंडा होने पर उस पानी से बालों को धोएं, इसके प्रयोग से बाल सुंदर और आकर्षक नजर आते हैं।
  • टमाटर व नींबू का रस दुगुनी मात्रा में लेकर अच्छी तरह मिलायें और त्वचा पर लगाएं। इसके प्रयोग से त्वचा में निखार आएगा।
  • तुलसी और पुदीने की पत्तियों का रस समान मात्रा में लेकर होंठों पर लगाएं, इसके नियमित प्रयोग से निर्जीव होंठ भी बोल उठेंगे।
  • आंखों के काले घेरों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मिल्क पाउडर में नीबू का रस मिलाकर आंखों के चारों ओर मसाज करें, लाभ होगा।
  • बाल झड़ते हों तो दो चम्मच तेल में एक चम्मच नींबू का रस मिला करके कॉटन की सहायता से जड़ों में लगाएं और आधे घंटे के उपरांत बालों को धो लें, यह प्रयोग सप्ताह में तीन बार करें।

-फौजिया नसीम “शाद’

You must be logged in to post a comment Login