लेडी बर्ड

Lady Birdजी नहीं, लेडी बर्ड अपने नाम के अनुरूप कोई पक्षी नहीं है बल्कि यह एक ऐसा आकर्षक रंग-बिरंगा भुनगा है, जो अपनी टांगों से खून की पिचकारी छोड़ने के लिए जाना जाता है। यह भुनगा अपनी टांगों से खून की पिचकारी यूं ही नहीं छोड़ता बल्कि जब यह किसी दूसरे जीव-जंतु को देखकर घबरा जाता है या भयभीत होता है, तभी अपनी टांगों से रक्त की पिचकारी छोड़ता है। सवाल यह है कि आखिर टांगों से इतना खून निकाल देने के बाद भी यह जीवित कैसे रहता है।

इसका कारण यह है कि इस भुनगे के शरीर की रक्तवाहिनियों में ही रक्त नहीं रहता बल्कि इसके पूरे शरीर में भरा रहता है। सारे शरीर में भरा यह रक्त इसके सभी अंग-प्रत्यंगों को भिगोये रखता है। जब यह कोई खतरा भांपकर भयभीत अवस्था में रक्त की पिचकारी छोड़ना चाहता है, तब यह अपने पेट को दबाकर शरीर में रक्त-दबाव बढ़ा लेता है। इस वजह से इसकी टांगों के जोड़ों की पतली त्वचा एकाएक फट जाती है और वहां से खून ऐसे निकल पड़ता है मानो इसने खून की पिचकारी छोड़ी हो।

You must be logged in to post a comment Login