सड़क पार करने की उचित व्यवस्था करें

स्थानीय नगर प्रशासन से अनुरोध है कि नेहरू जुलॉजिकल पार्क (जू) के पास यातायात पर नियंत्रण की उचित व्यवस्था करें। गौरतलब है कि जू-पार्क के मुख्य गेट पर चिड़ियाघर के अन्दर जाने वाले लोगों का तॉंता अक्सर लगा रहता है और यहॉं आने वाले तमाम वाहन, सवारियों को सड़क पर ही उतार देते हैं। ऐसे में जू-पार्क में जाने के लिए लोगों को सड़क पार करना ही पड़ता है। लेकिन दोनों तरफ से आ रहे तेज वाहनों के कारण यहॉं सड़क पार करना हमेशा जोखिम भरा रहता है। वैसे भी यहॉं आने वालों में बच्चों व महिलाओं की संख्या अधिक होती है लेकिन इनकी सुरक्षा का इन्तजाम ठीक नहीं है।

अतः नगर प्रशासन से मेरा अनुरोध है कि नेहरू जुलॉजिकल पार्क जिसे साधारणतः जू-पार्क कहा जाता है, के सामने आने-जाने वाले वाहनों की गति पर नियंत्रण हेतु तथा आम लोगों को आसानी से सड़क पार कराने हेतु यातायात पुलिस की समुचित व्यवस्था करें ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त यहॉं पर बसें भी समय पर नहीं आती-जातीं। अतः बसों की नियमितता बढ़ाने पर जोर दें।

You must be logged in to post a comment Login