हेमामालिनी दुर्घटना के प्रभावितों को वित्तीय सहायता देंगी

hema-malini-will-help-the-victimsअभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने दौसा जिले के सड़क हादसे के प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता की पेशकश की है। दौसा जिले में हेमा की मर्सीडीज की कार के एक अन्य कार से टकराने पर एक बच्ची की मौत हो गयी थी तथा वह एवं चार अन्य घायल हो गए थे। हेमा को आज जयपुर के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अभिनय से राजनीति में आईं 66 वर्षीय सांसद आज चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचीं। उनके साथ उनकी बेटी ईशा देओल और दामाद भरत तख्तानी थे।

जुहू में हेमामालिनी के निवास के बाहर संवाददाताओं से बाचतीत करते हुए ईशा ने कहा, ‘‘मेरी मां हताहतों के परिवारों की मदद करेंगी। वह ऐसा इसलिए नहीं कर रही हैं क्योंकि वह नेता हैं बल्कि इसलिए कर रही हैं क्योंकि वह एक अच्छी इंसान भी हैं।’’ गुरूवार को राजस्थान के दौसा जिले में हेमा की कार विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी और अभिनेत्री समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए थे।

You must be logged in to post a comment Login