सौन्दर्यकारी नुस्खे

  • Home Made Beauty Tipsमसूर की धुली हुई दाल में शुद्ध घी, कच्चा दूध और चुटकी भर हल्दी मिक्स करके पेस्ट बना लें और चेहरे पर पैक की भांति लगभग बीस मिनट तक लगाएं, इसका नियमित प्रयोग त्वचा की रंगत निखारता है।
  • नीम की छाल को पानी में घिसकर चेहरे पर इसका लेप करें। इसके नियमित प्रयोग से कील-मुंहासों की समस्या का समाधान होता है।
  • शहद में चन्द बूंदें नीबू के रस की मिलाकर चेहरे पर इसका लेप करें, इसके प्रयोग से चेहरे में निखार आएगा।
  • त्वचा पर चेचक के दाग हों तो नियमित रूप से उन पर नारियल का पानी लगाएं।
  • अदरक के रस में नारियल का तेल मिक्स करके त्वचा पर लगाएं, इसके प्रयोग से मुंहासों की समस्या का समाधान होता है।
  • मुंहासों की समस्या के समाधान हेतु त्वचा पर पपीते का गूदा मलें, लाभ होगा।
  • शुष्क त्वचा को नरम-मुलायम बनाने के लिए अंडे की जर्दी में नीबू का रस मिलाकर लगायें, लाभ होगा।
  • काले तिलों को पीसकर उसका लेप चेहरे पर करने से त्वचा की झुर्रियों की समस्या का समाधान होता है।
  • नाखूनों पर प्राकृतिक चमक उत्पन्न करने के लिए उन पर नियमित रूप से नीबू रगड़ें।

You must be logged in to post a comment Login