गुड़गांव के भोंडसी जेल परिसर में 160 मोबाइल फोन इस्तेमाल किये जाने का पता चला है और कैदियों की उनमें से अधिकतर तक पहुंच थी।
गुड़गांव के पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि पुलिस ने पिछले सप्ताह पता लगाया था कि शहर के बाहरी इलाके में भोंडसी गांव स्थित जेल परिसर में 160 मोबाइल फोन काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह पता चला कि कैदियों की अधिकतर फोन तक पहुंच थी। उन्होंने कहा, ‘‘सूचना जेल प्रशासन को दी गई जिसके बाद उन्होंने तलाशी अभियान चलाया और कुछ फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिये।’’ उन्होंने मामले की ‘‘संवेदनशीलता’’ के चलते इस बारे में और जानकारी देने से इनकार कर दिया।
You must be logged in to post a comment Login