क्यों कहते हैं फुटबॉल को सॉकर

दोस्तों, फुटबॉल को सॉकर भी कहा जाता है, यह तो आप जानते ही हो। लेकिन क्या तुम लोगों को यह पता है कि फुटबॉल को सॉकर क्यों कहते हैं? नहीं ना। चलो आज तुम्हें बताते हैं।

सॉकर शब्द असल में इग्लैंड से आया है। आज जिस तरह से फुटबॉल खेली जाती है, उसे यह नया रूप भी इग्लैंड ने ही दिया है। इग्लैंड में फुटबॉल के दो खेल प्रचलित हैं। रग्बी फुटबॉल और असोसियेशन फुटबॉल। धीरे-धीरे रग्बी फुटबॉल को सक्षिप्त में रेंगर कहा जाने लगा। इसी तरह असोसियेशन फुटबॉल को असॉक कहा जाने लगा। यह असॉक ही बीतते समय के साथ सॉकर में तब्दील हो गया। फुटबॉल का असॉक से सॉकर हो जाने का एक कारण यह भी था कि सॉकर बोलने में ज्यादा आसान था।

जब असोसिएशन फुटबॉल शब्द उत्तरी अमेरिका में पहुंचा तो वहां ग्रिडिरॉन फुटबॉल पहले ही प्रसिद्घ हो चुका था। इनमें किसी भी तरह का भ्रम न पैदा हो, इसलिए अमेरिका के फुटबॉल प्रेमियों ने भी फुटबॉल को सॉकर कहना स्वीकार कर लिया।

You must be logged in to post a comment Login