गंगाजल की महिमा

दोस्तों, आपने दादा-दादी या नाना-नानी को घर पर पवित्र गंगाजल रखते हुए देखा होगा। यह भी बात दिमाग में आई होगी कि यह साधारण पानी लंबे समय तक खराब क्यों नहीं होता? गोमुख से निकली भागीरथी, देवप्रयाग में अलकनंदा से मिलती है। यहॉं आते-आते इसमें कुछ चट्टानें घुल जाती हैं और इस जल में ऐसी क्षमता पैदा हो जाती है, जो पानी को सड़ने नहीं देती। वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि गंगा के पानी में ऐसे बैक्टीरिया हैं, जो सड़ने वाले कीटाणुओं को नहीं पनपने देते और पानी खराब नहीं होता।

You must be logged in to post a comment Login