ब्रेड के चमचम

bread-chum-chumसामग्री

4 ब्रेड स्लाइस, 2 टेबलस्पून सूजी, 2 टेबलस्पून नारियल का बुरादा, 1/4 कप दूध, 1/4 कप खोया (कसा हुआ), 3-4 बूंद पीला रंग, 2 कप चीनी, 3 या 4 बूंद केवड़ा एसेंस, घी या तेल तलने के लिए।

विधि

ब्रेड के किनारे काटकर अलग करें व दूध के साथ मसलें। अब इसमें सूजी व नारियल का बुरादा मिलाएँ। जब अच्छी तरह मिक्स हो जाए, तो इसे दस बराबर भागों में बॉंटकर एक ओर रखें। खोए में रंग मिलाकर मसलें। इसमें रंग की जगह 10-12 धागे केसर भिगोकर भी मिला सकते हैं। खोए को भी 8-10 भागों में बॉंट लें। अब ब्रेड के मिश्रण के बीच में खोए की गोली रखते हुए चमचम का आकार दें। इन्हें गरम घी या तेल में सुनहरा-भूरा तल लें। चीनी में पानी मिलाकर दो तार की चाशनी बनाएँ। इसमें चमचम डुबो कर निकालें और बीच में से काट कर परोसें।

You must be logged in to post a comment Login