भानुमती का पिटारा

  • home-made-beauty-tipsबाहर निकलते समय रुमाल गीला करके, उस पर स्प्रे करके, उसे पॉलिथिन में लपेटकर पर्स में रखें। थकावट महसूस हो तो रुमाल से चेहरा साफ करें, क्रोश लगेगा।
  • चावल में माचिस की खाली डिब्बी डाल देने से उनमें कीड़ा नहीं लगता।
  • लहसुन, मिट्टी के छोटे मटके में रखने से महीनों खराब नहीं होता है।
  • सब लगाने के बाद चेहरे पर बर्फ जरूर लगाएँ। कई बार सब लगाने के तुरंत बाद धूप में निकलने से स्किन पिगमेंटेशन का डर रहता है।
  • मृत त्वचा हटाने के लिए सब जरूरी है। इसके लिए बेसन व बादाम के पाउडर का पेस्ट बनाकर चेहरे-गर्दन-हाथ व पैरों पर लगाएँ।
  • त्वचा को ताजगी देने के लिए गुलाबजल या ककड़ी का रस लगाएँ। इससे धूप से झुलसी त्वचा को भी राहत मिलती है और स्किन टोेन होती है। इस्तेमाल के पहले इन्हें िाज में रखकर ठंडा जरूर करें।
  • संतरे और नींबू के छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाएँ। इसे फेस पैक में मिलाकर लगाएँ। चमक और कसावट देखते ही बनेगी।
  • आलू का पेस्ट बनाकर, इसे चेहरे पर क्रीम की तरह लगाया जाये तो चेहरे पर निखार और गोरापन आयेगा।
  • तिल्ली के तेल को चेहरे पर लगाने से चेहरा पर चमक आती है और तेल में बेसन के आटे को मिलाकर लगाने से फुन्सियॉं मिट जाती हैं।
  • नींबू के रस में नमक डालकर पीने से पाचन-िाया ठीक होती है।
  • ग्लिसरीन व गुलाबजल बराबर मात्रा में मिलाकर ऊपर से किचिंत नींबू का रस डाल दें। रात को सोने जाने से पूर्व हाथ-पैर-मुँह आदि को अच्छी तरह धोकर, पोंछ कर, उक्त मिश्रण लगायें। इससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनी रहती है।
  • दूध की मलाई और टमाटर का रस समान मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगायें, लगभग आधे घंटे बाद धो लें। इससे चेहरे के काले दाग-धब्बे दूर होंगे।
  • मुहॉंसों की समस्या से ग्रस्त लोगों को दिन में कई बार चेहरे को ठण्डे पानी से धोना चाहिए तथा नहाने से पहले ज्वार का आटा व बेसन को दूध में मिलाकर लेप करना चाहिए।
  • मैदे में दूध मिलाकर गाढ़ा-गाढ़ा लेप चेहरे पर मलने से चेहरा साफ, मुलायम तथा कान्तिमय हो उठेगा।
  • नाभि में प्रतिदिन तेल लगाते रहने से होंठ नहीं फटते हैं।

You must be logged in to post a comment Login