स्पोर्टी शार्ट्स – आपको दें ट्रेंडी एण्ड हैंडसम कुछ

पुरुषों की स्मार्ट लुकिंग का पर्याय बने एक्टिव वीयर, स्पोर्ट्स वीयर, कैजुअल वीयर या फिर होम वीयर हों, इन सभी को एक ही श्रेणी में रखा जा सकता है। आजकल पुरुषों के लिए ये फैशन का एक पर्याय बन गये हैं, जिन्हें पहन कर अपनी लुक को कम्पोजिट बनाया जा सकता है। हालांकि मेन्स वीयर में यह एक नयी अवधारणा है। विभिन्न डिजाइनर तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं और बड़ी कंपनियां तथा बड़े ब्रांड आने वाले दिनों में काफी आशावादी हैं। क्योंकि आने वाले दिनों में एक्टिव वीयर से डिजाइनों को नये-नये तरीकों से मोडिफाई किया जा सकता है।

पुरुष अपने लुक को सुंदर बनाने के लिए कई तरह के प्रयोग कर सकते हैं। सबसे पहले तो उन्हें यह समझना होगा कि एक्टिव वीयर का जो पर्याय पुरुषों के लिए है, महिलाओं के लिए ठीक इसके विपरीत है। महिलाएं केवल स्पोर्ट्स एक्टिविटी और वर्कआउट के लिए ही एक्टिव वीयर पहनती हैं। जबकि पुरुष पूरे दिन के लिए कैजुअल वीयर के नाम पर एक्टिव वीयर पहन सकते हैं। इसके अलावा जिम जाने के दौरान, स्पोर्ट्स एक्टिविटी में या अपनी लोकेलिटी के आसपास जाने के लिए भी एक्टिव वीयर पहने जा सकते हैं।

आजकल एक्टिव वीयर में कट स्लीव जैकेट का ट्रेंड काफी लोकप्रिय है। जिपर्ड कट, स्लीव जैकेट जिसमें हुड या बिना हुड दोनों ही तरह के डिजाइन मिलते हैं। प्लेन जैकेट या फिर प्रिंटेड जैकेट दोनों ही पहनने में अच्छी लगती हैं। जैकेट खरीदने के दौरान इस बात का खास ध्यान रखें कि इनकी लंबाई ज्यादा न हो, यह कमर से ऊपर हो। इस तरह के स्टाइल्स न चुनें, जिसमें आगे की ओर पॉकेट हों। क्योंकि जैकेट फिटेड ही अच्छी लगती है। यदि आप हुड वाली जैकेट खरीदते हैं तो ध्यान रखें कि इसे गर्मियों के दिनों में जैकेट से हटाकर पहनें। यदि आपका मांसल शरीर है तो जैकेट की जिप को खुला रखा जा सकता है। आजकल इसमें पिं्रटेड और तरह-तरह के इमेजिज वाले जैकेट फैशन में हैं। इसलिए ज्यादा शोख व भड़कीले रंगों व डिजाइनों का चुनाव न करें। कट स्लीव जैकेट को प्रिंटेड ट्राउजर्स के साथ पहना जा सकता है। लेकिन यह कम्फर्ट फिट होनी चाहिए।

एक्टिव वीयर में स्पोर्ट और मसल वेस्ट्स भी आजकल खासे ट्रेंड में हैं। इसमें ब्राइट कलर्स ज्यादा अच्छे लगते हैं। ट्रांसपरेंट और स्ट्रेच फैब्रिक्स और स्पोर्टी प्रिंट्स, जिनमें स्ट्राइप्स और बैंड्स ज्यादा चलन में हैं, ही ज्यादा पसंद किए जाते हैं। मसल वेस्ट्स में कट्स की काफी वैरायटी होती है, जिनमें पैंट-टॉप्स, हाई बैग और लो कट बैग्स होती हैं। मसल्स वेस्ट खरीदते समय ध्यान में रखें कि यह आपकी बॉडी के अनुकूल फिट हों और इन्हें पहन कर आप आसानी से मूवमेंट कर सकें। यदि आपका नजरिया काफी खुला है तो आप नेट लाइक डिफेक्ट वाली वेस्ट चूज़ कर सकते हैं, क्योंकि यह काफी सेक्सी लुक देती है। मसल वेस्ट्स की लंबाई छोटी होनी चाहिए और इसे लोअर के ऊपर पहनें। कभी भी अपनी वेस्ट को लोअर के बीच में न डालें, इससे आपकी अच्छी-खासी लुक खराब हो सकती है। मसल वेस्ट को लाउंज पैंट्स, ट्रैक पैंट्स, शार्ट्स व पाजामा के साथ कॉम्बीनेशन करके पहना जा सकता है। ऐसे कैप्री का चुनाव करें, जो आरामदायक हो और ज्यादा लूज़ न हो। मसल वेस्ट्स में नीला, काला, लाल, पीला रंग काफी चलन में है।

पुरुषों में फैशनेबल लुक के लिए शार्ट्स का इन दिनों हॉट ट्रेंड हो गया है। लम्बे स्पोर्टी शार्ट्स पहनने में काफी अच्छे लगते हैं। शार्ट्स खरीदते समय उसे पहन कर ट्राई जरूर करें, क्योंकि इसकी फिटिंग बिल्कुल शरीर के अनुकूल होनी चाहिए। लांग शार्ट्स सीधे कट वाले होने चाहिए और लोअर की लंबाई घुटनों तक होनी चाहिए। इनका कट आपकी बॉडी को अनुकूल लुक देता है, इसलिए लांग शार्ट्स खरीदते समय ऐसा जोड़ा खरीदें, जो आपके बैकसाइड को अच्छी शेप दे और शरीर के लिए एयरी हो। इसमें आप जो भी नामी-गिरामी या ब्रांड अथवा लेबल खरीदें, उसकी लंबाई पर खास ध्यान दें। लंबाई घुटनों तक ही होनी चाहिए। लांग शार्ट्स न ज्यादा लम्बे होने चाहिए और न ही ज्यादा छोटे। स्कर्ट की तरह खुले न हों। इसमें वी-नेक टी शर्ट, कट स्लीव टॉप्स और वेस्ट्स कई तरह के डिजाइन और वैरायटी में मिलती हैं। लांग शार्ट्स कटऑफ स्पोर्टी लुक वाला होना चाहिए। प्लेन या कैजुअल न लें। इसमें नीला, सफेद, लाल और ग्रे कई रंग होते हैं।

ज्यादातर पुरुष ऑफिस वीयर में हॉफ स्लीव शर्ट्स पहनना पसंद नहीं करते हैं। जबकि कैजुअल वीयर में हॉफ स्लीव शर्ट्स का काफी चलन है। हॉफ स्लीव शर्ट्स के डिजाइनों में नये आइडियाज़ के साथ काफी फेर-बदल करके नयी-नयी डिजाइन बाजार में उतारी गयी हैं। मल्टी पॉकेट्स, कलर्ड कॉलर्स, ऊपर-नीचे-पीछे पैचेज़ वाली, पिं्रटेड स्ट्राइप्स और चैक्स में। इन तमाम तरह की डिजाइनों वाली हॉफ स्लीव शर्ट्स कैजुअल वीयर में इस्तेमाल की जाती हैं। हॉफ स्लीव शर्ट्स खरीदते समय लंबाई का खास ध्यान रखें। शर्ट चाहे फिटेड वेस्ट के साथ पहनें या वी-नेक टी शर्ट के साथ पहनें। याद रखें, इन्हें हमेशा कॉन्ट्रास्टिंग कलर के साथ ही पहना जाए। अपनी लुक एलीगेंट बनाने के लिए शर्ट को नये अंदाज में पहना जा सकता है। हॉफ स्लीव शर्ट्स को रोलअप किया जा सकता है और आगे के दो-तीन बटन खुले रखे जा सकते हैं। हॉफ स्लीव शर्ट को फिटेड जींस, कैजुअल ट्राउजर्स के साथ पहना जा सकता है। हॉफ स्लीव शर्ट्स यदि ट्रेंडी, डिजाइनर और ब्रांडेड है तो लोअर को जितना हो सके उतना सिम्पल और प्लेन पहनें। सफेद, पीला, हरा, ऑरेंज, गुलाबी, ब्राउन और लाल इन तमाम रंगों में हॉफ स्लीव शर्ट को टी शर्ट के साथ कॉन्ट्रास्ट करके पहनें।

एक्टिव वीयर, एनर्जेटिक कैजुअल वीयर की इस नयी अवधारणा को बढ़िया ढंग से अंजाम देने के लिए यह जरूरी है कि पुरुष अपने ओवरऑल लुक पर भी पूरा ध्यान दें। इन्हें पहनने के बाद बालों के कट को भी इन वीयर्स के अनुकूल बनायें। शार्ट और स्पोर्टी स्टाइल अपनायें। अपने बालों की लंबाई दोनों तरफ से छोटी रखें और ऊपर से थोड़ा बड़ा रखें। मिलिट्री कट या मीडियम लेंथ हेयर के साथ आप अपनी लुक को हॉट बना सकते हैं। अपने को ट्रेंडी लुक देने के लिए कानों में एक या दोनों में पियर्सिंग कराएं। एक कान में सिल्वर, गन मेटल, प्लेटिनम या डायमंड का स्टड पहन सकते हैं। एक्टिव वीयर में शरीर की मांसलता को उभारना जरूरी है। अपने को सेक्सी लुक देने के लिए गले में सिम्पल पेंडेंट पहना जा सकता है। काले धागे में इस पेंडेंट को लगाकर पहनें। पेंडेंट छोटा हो, लेकिन आकर्षक हो। फिटेड टी शर्ट, मसल वेस्ट्स और हॉफ स्लीव शर्ट्स में अपनी बाजुओं पर टैटू बनवाया जा सकता है। टैटू का डिजाइन शार्प, मैस्कुलिन होना चाहिए। एक्टिव वीयर पहनने के लिए जरूरी है कि शरीर की मांसलता को हमेशा बरकरार रखा जाए। एक्टिव वीयर में बेल्ट्स और फीते वाले जूतों को पहनना जरूरी नहीं होता। फुटवियर का चुनाव करते समय ऐसे फुटवियर पहने जाने चाहिए, जो चलने में आरामदेह हों। इसके लिए वॉकिंग शूज़, स्पोर्ट्स स्लिपर्स, सैंडल्स पहने जा सकते हैं।

– प्रज्ञा गौतम

You must be logged in to post a comment Login