बारिश में डायरिया से बचें

बारिश के मौसम में अपने को फिट रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। थोड़ी-सी लापरवाही आपको बीमारी की चपेट में ले सकती है। बारिश अपने साथ कई तरह की बीमारियां लेकर आती है। इस मौसम की प्रमुख बीमारी है – डायरिया। यह साफ-सफाई न रखने से होती है। खुले में रखा हुआ भोजन करने व दूषित पानी पीने से यह तुरंत मरीज को अपनी गिरफ्त में ले लेती है।

डायरिया में सावधानी

  • भोजन हमेशा ताजा ही खाएं। भोजन का स्वाद बिगड़ गया हो, तो उसे तुरंत फेंक दें, ऐसा भोजन करने पर फूड पॉइजनिंग हो सकती है।
  • बारिश में फल हमेशा धोकर ही सेवन करें। सब्जियां भी इसी प्रकार दो-तीन बार पानी से धो कर उपयोग में लायें।
  • बाजार में खुले में बिकने वाली खाद्य-वस्तुओं से परहेज करें। हो सके तो हमेशा अपने घर का पानी साफ बोतल में साथ भर कर कहीं जाएं, बाहर का पानी न पिएं।
  • यदि बाहर भोजन करना आपकी मजबूरी है तो ऐसे रेस्तरां में जाएं, जहां साफ-सफाई नजर आती हो व भोजन बनाने वाले भी साफ हों।
  • बारिश के मौसम में बच्चे को जितनी बार दूध पिलाएं, हर बार उसकी दूध की बोतल व निप्पल को गर्म पानी से साफ करें। दूध को कम से कम दो से पांच मिनट तक उबालें, ताकि कीटाणुओं का नाश हो जाए।

You must be logged in to post a comment Login