हम भी हैं फिटनेस में फिसड्डी

We are also lazy for Fitnessफिटनेस के स्तर पर भारत भी एक ध्यान आकर्षित करने वाला उदाहरण है। विश्र्व स्वास्थ्य संगठन और एसी नीलसन कंपनी द्वारा मिलकर कराये गये दो साल पहले के एक सर्वेक्षण के मुताबिक भारतीय महानगरों में 28 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने जीवन में कभी भी एक्सरसाइज़ नहीं की है। उन्हें एक्सरसाइज़ के महत्व के बारे में भी कुछ नहीं पता। जबकि 36 फीसद लोगों ने इस सर्वेक्षण के दौरान बताया कि वह एक हफ्ते या इससे कुछ ज्यादा समय पर कम से कम तीन बार कसरत करते हैं। गौरतलब है कि दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी के मामले में दूसरे नंबर का हमारा देश तेजी से डायबिटीज के स्वर्ग में तब्दील हो रहा है जिसके पीछे प्रमुख कारण शारीरिक रूप से निषिय होना है। देश की 3 फीसदी से ज्यादा आबादी डायबिटीज का शिकार है। हालांकि इस लिहाज से हम सिंगापुर और जापान के मुकाबले फिर भी बेहतर हैं, जहां शारीरिक रूप से निषिय रहने के कारण ामशः 7.4 और 5.3 फीसदी आबादी डायबिटीज का शिकार हो गयी है।

You must be logged in to post a comment Login